News from - Pappu lal keer
राजसमंद। भारतीय नव संवत्सर 2079 पर मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद की राजसमंद नगर इकाई द्वारा, पुराने बस स्टैंड कांकरोली पर एक कार्यक्रम सायंकाल 7:00 बजे प्रारंभ हुआ।
जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संघ चालक श्री चंद्र प्रकाश जी चोर्डिया, मुख्य अतिथि व जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान मातृ शक्ति की जिला संयोजिका मधु चोर्डिया द्वारा संयोजन किया गया व उन्होंने मातृशक्ति द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति और बहने उपस्थित थी मातृशक्ति की बहने केसरिया साड़ी में थी. साथ ही विभिन्न समाज की बहनों द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों व बहनों द्वारा भारत माता की आरती के पश्चात जय घोष लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।