News from - UOT
जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी एवं ड्रीम वर्ल्ड के संयुक्त तत्त्वाधान में 21 मई, 2022 को विश्व मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मां बेटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्नीकल एजूकेशन, मानसरोवर के ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस. एन. भार्गव एवं सम्मानीय आर. के.पारीक चेयरमैन, जिला उपभोक्ता न्यायालय (सीकर व जयपुर) ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई.
इस आयोजन में ड्रीम वर्ल्ड प्रोडेक्शन के संरक्षक डॉ. एच.सी. गनेशिया, संस्था के पेट्रर्न मुकेश भारद्वाज, संस्था की अध्यक्ष गिरीजा शर्मा, यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रेम सुराणा, प्रो - चांसलर अंशु सुराणा, वाइस चांसलर डॉ. वी. एन. प्रधान तथा सभी अन्य गणमान्य व्यक्तियो कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्मानीय गुलाबो सपेरा एवं पूनम सपेरा को मां - बेटी रत्न सम्मान से सम्मानीत किया गया। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माँ- बेटी को एक ही मंच पर उनके अविस्मरणीय कार्यों के लिये सम्मान सहित गौरवान्वित महसूस करवाना है। इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत माँ व पुत्री की इक्कीस जोड़ियों को एक साथ एक मंच पर सम्मानित किया गया जो अपने आप में एक मंच पर अकल्पनीय एवं अविश्वसनीय क्षण था |
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी के चेयरपर्सन प्रेम सुराणा एवं प्रो - चांसलर डॉ० अंशु सुराणा के नेतृत्व में किया गया. यह एक अनोखा कार्यक्रम था जो समाज में एक नवीन सोच के साथ जागरूकता उत्पन्न करता है कि माँ बेटी के रिश्ते परिवार, समाज एवं देश की सभी घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। ड्रीम वर्ल्ड प्रोडेक्शन के संरक्षक डॉ. एच.सी. गनेशिया जी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के चेयरपर्सन प्रेम सुराणा एवं प्रो - चांसलर डॉ अंशु सुराणा को आभार प्रकट करते हुए कहा कि मां - बेटी को सम्मानित करने की यह एक अनोखी पहल है जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी।
सम्मानित गुलाबो सपेरा ने धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की देश विदेश में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेने पर भी यह एक अनूठा आयोजन देखने को मिला जहां एक मां और पुत्री दोनो को समान मंच पर एक दूसरे के लिए गौरवान्वित महसूस होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के वाइस चांसलर डॉ. वी. एन. प्रधान ने कार्यक्रम के समापन पर इसे सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं आश्वस्त किया कि भविष्य में भी यूनिवर्सिटी द्वारा इस प्रकार के प्रेरणास्पद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।