यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

News from - UoT

जयपुर में दिशा केयर संस्था, लंदन की पहली मल्टीनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सेरेमनी, सी-स्कीम, एमजीएफ मॉल स्थित  5 बाय ओयो मेट्रोपॉलिटन में हुई। इस मौके पर यूनिवर्सिटी ऑफ़  टेक्नोलॉजी  के वाईस चेयरमैन डॉ  अंशु सुराणा को शिक्षा के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट  अवार्ड  से  नवाजा गया एवं मेडल, साफा पहनाकर मोमेंटो व साइटेशन प्रदान किया गया. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व न्यायाधीश व  पूर्व राज्यपाल जस्टिस सुरेंन्द्र नाथ भार्गव ने कहा कि सम्मानित डॉ अंशु  सुराना  शिक्षा के क्षेत्र त्के कर्मवीर हैं। इससे भारतीय युवा वर्ग को विश्व में अपना नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा की हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।

मेरी कर्मभूमि जयपुर में  है  उक्त  विश्वविद्यालय के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा को सम्मानित हुए मुझे अत्यंत प्रस्सनता  रही  है कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध कानूनविद् डॉ. एचसी गनेशिया ने कहा कि लंदन में रहने वाले प्रवासी भारतीय धर्मेंद्र पाठक की ओर से स्थापित संस्था दिशा केयर वर्ष-2017 से पूरी दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय व भारतीय मूल की प्रतिभाओं को सम्मानित कर रही हैं। , ऐसे  में डॉ अंशु सुराणा को सम्मान देकर  संस्था अपने आप को गौरान्वित महमूद कर  रही  है . 
संस्था के सीईओ (इंडिया) कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि भारत से अपनी मेहनत एवं लगन से उच्च शिक्षा के लिए लंदन (यूके) जाने वाले स्टूडेंट्स की संस्था यथा संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था भारत में आगामी दिनों में कई सामाजिक हितों के काम करेगी। विदेश सेवा के लिए नवनियुक्त आर्ट एवं कल्चर के निदेशक आशीष कांदवे एवं न्यायाधीश आरके पारीक. पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने भी विचार व्यक्त किए।

शिक्षा के क्षेत्र में वाईस  चेयरमैन डॉ अंशु  सुराना के अलावा ‘विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों में कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबों, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रामसिंह, रेनूसिंह, शैलेन्द्र शर्मा, अनामिका शर्मा, मधु शर्मा, पद्मश्री राम किशोर डेरेवाला, लोकेश शर्मा  (आरएएस), राय सिंह बेनीवाल (आईपीएस), धीरेन्द्र सिंह राघव, अजय कृष्ण मोदी, सौरभ पाटोदिया, हेमजीत मालू,  डॉ. कपिल शर्मा, रविशंकर पुजारी, योगेश मिश्रा, संजय पाराशर, हेमंत भाई गोयल, चित्रा गोयल, ऋषिराज जैन, शैलेन्द्र खंडेलवाल, मोहसिन खान, गिरजा शर्मा, यतेंद्र नेगी, प्रतीक शर्मा, वेद खंडेलवाल, डॉ. ताराचंद, केशव कमांडो, लीला पेडियार को भी सम्मानित किया गया .


                                                     


--------------------------------------------------------------------