News from - अभिषेक जैन बिट्टू
पीड़ित को जांच होने तक सुरक्षा मुहैया करवाये सरकार
जयपुर। राज्य के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर 23 साल की युवती ने दिल्ली नार्थ के सदर थाने में बलात्कार और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि " राजस्थान पुलिस को इस मामले पर कार्यवाही तय करते हुए मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करना चाहिए और जब तक मामले की जांच चले तब तक मंत्री डॉ महेश जोशी को निष्पक्ष जांच होने तक अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। "
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि यह प्रदेश के दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकार में मंत्री पुत्र पर इस तरह के आरोप लग रहे है जिसे देश और समाज कोई स्वीकार नही करता है। पीड़िता ने अपनी एफआईआर में अपनी जान को भी खतरा बताया है जिसमे पीड़िता ने कहा कि रोहित जोशी ने उन्हें भंवरी कांड दोहराने की धमकी दी है। धमकी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए।*राजस्थान बना रेपिस्थान, स्कूलों तक मे नाबालिग बच्चियां सुरक्षित नही*
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राज्य में महिला हो या बालिका कोई भी सुरक्षित नही है, सड़क से लेकर स्कूलों तक मे महिलाओं और बालिकाओं के साथ दिन प्रतिदिन अत्याचारों की घटनाओं ने राजस्थान को रेपिस्थान बना दिया है। किन्तु राज्य सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने बजाय खुद की सरकार को बचाने मे, पार्टी के केंद्रीय नेताओं को खुश करने में और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव व 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित होने वाले चिंतन शिविर को आयोजित करने की तैयारियों में जुटी है। जबकि राजस्थान सरकार को ना प्रदेश की महिलाओं की अस्मिता की कोई चिंता है और ना ही बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों की कोई चिंता है, प्रदेश को राम भरोसे छोड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की बैठकों में व्यवस्त है।