कानपुर दिव्यज्योति फाउंडेशन द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया

 News from - Sumit Shrivastav

     UP. आज कानपुर महानगर में दिव्यजोति फाउन्डेशन के संस्थापक/अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने कानपुर में स्थित भैरव मंदिर, परमट एवं रावतपुर क्षेत्रों में संस्था की 2 टीमो ने घूम घूम कर गरीब व असहायों को 500 पैकेट पूड़ी सब्जी का विरतण किया। जिसमें मुख्य रुप से संस्था के कोषाध्यक्ष मनु लाला, उपाध्यक्ष गिरजेश निगम, मोहित आनंद, हिमांशू, पूजा, अंजू श्रीवास्तव, मयंक मिश्रा सहित संस्था के लोग उपस्थित रहे । 

     संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव जी ने बताया कि उनकी टीम लगातार पिछले कई महीनों से हर जरूरतमंद को भोजन के साथ ही दवाइयों का वितरण कर रही है. साथ ही हमारी संस्था इन सब कार्यो के लिए किसी भी तरीके का कोई भी सहयोग किसी व्यक्ति से नहीं लेती है. संस्था के जो भी कार्य होते हैं उसमें संस्था के लोगों द्वारा सहभागिता कर असहाय एवं जरूरतमंदो की मदद की जाती है और आगे भी  निरन्तर यह प्रयास जारी रहेगा.
    सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक रविवार को संस्था द्वारा भोजन की सुविधा चालू की गई है, आगे भी हर गरीब एवं असहाय की मदद के लिए जो हो सकेगा, उनकी संस्था बढ़-चढ़कर आगे आकर कार्य करेगी. जिससे हर उस व्यक्ति की मदद हो सके जो मदद के लायक है।