कोई भी धार्मिक आयोजन सड़क पर ना हो - योगी

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि कोई भी धार्मिक पर्व का आयोजन सड़क पर ना मनाया जाए। सभी धार्मिक पर्व पर आयोजन धार्मिक स्थल के अंदर क्रियान्वित किया जाये। इस तरह की अपील उन्होंने झांसी में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए करते हुए की।

(फोटो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई किला का निरीक्षण किया)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं और जिन लाउडस्पीकर को उतारा गया है वह दोबारा ना लगाये जाए। झांसी में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि थानों में कोई गड़बड़ी मिलती है तो इसके लिए अफसर जिम्मेदार होगा। इसके साथ ही किसी भी विकास परियोजना में ढिलाई न बरती जाए और विकास परियोजना को समय से पूरा करने के लिए अफसरों को कड़ी मेहनत करनी होगी।

     उत्तर प्रदेश में हर गांव को स्मार्ट गांव बनाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है इस संबंध में ग्राम सचिवालय के 50 मीटर दायरे में ग्रामीण जन को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इस वाई-फाई की सुविधा में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी। ग्रामीण वासियों को विभिन्न विभागों से दस्तावेज कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा प्राप्त हो सकेंगे।

     प्रदेश में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान संकल्पबद्ध के तहत समस्त 75 जनपदों में वन स्टॉप सेंटर संचालित किये जा रहे हैं जिसमें पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस, चिकित्सकीय, आश्रय एवं विधिक सहायता उपलब्ध रहेगी।