अभिनेता मोहन सैनी बने दर्शकगंण सम्मान के साक्षी
जयपुर। कल शाम जवाहर कला केंद्र मे नाटक "बनफुल की बत्ती गुल" का मंचन किया गया. इस नाटक के मंचन के दौरान उसके निर्देशक प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी लेखक - निर्देशक अशोक राही को दर्शकगंण सम्मान से सम्मानित किया गया.
(अशोक राही को सम्मानित करते मोहन सैनी) |