उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर आई नई 'अग्निपथ स्कीम' पर उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में युवाओं ने शुक्रवार को अपना आक्रोश व्यक्त किया। यूपी के अलीगढ़, बलिया, बनारस, मऊ, चंदौली, गोरखपुर्, प्रयागराज, मथुरा, कानपुर, फिरोजाबाद, अमेठी, आगरा, रायबरेली और बाराबंकी में युवाओं ने प्रदर्शन किया लेकिन प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए अब तक 250 लोगों को उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ में ट्रकों से भरकर पहुंचे युवा प्रदर्शनकारियों ने यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर जमकर बवाल किया।
(फोटो : 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर जौनपुर में उपद्रवियों ने रोडवेज बस को फूंका) |
शनिवार की सुबह कुशीनगर जिले में भी ट्रेनों का संचालन उग्र युवाओं द्वारा रोका गया। बुलंदशहर में भी आक्रोशित युवाओं द्वारा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करने पर इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगरा में मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए आगरा प्रशासन ने शहर के अंदर कोचिंग संस्थानों को बंद करा दिया है और वहां पढ़ने वाले छात्रों को अपने घर भेज दिया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
सेना में भर्ती के संबंध में नई 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम घोषणा की है. अपनी घोषणा के अंदर उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना में काम कर चुके 'अग्निवीरों' को यूपी पुलिस की नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी।