News from - UoT
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में विश्व पर्यावरण का 5 June से 20 June तक पर्यावरण पखवाड़े का आयोजन होगा।
जिसमे 500 नए छायादार पौधे विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा लगाए जाएंगे । विश्वविद्यालय परिसर में लगे हुए हजारों की संख्या में पौधों की विशेष देखभाल की जाएगी।
इस प्रसंग में कुलपति वी.एस. प्रधान ने बताया कि कोरोना काल में देश में हुए विनाश को देखा है अतः पृथ्वी पर पौधों की संख्या में वृद्धि की जानी आवश्यक है . पखवाड़े की तैयारी की सगोष्ठी में प्रेम सुराणा एवं वाइस चेयरमैन अंशु सुराणा ने इस प्रयास की विशेष सराहना की।