News from - अभिषेक जैन बिट्टू
जयपुर। शहर के झोटवाड़ा स्थित चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य अभिनंदन सागर महाराज के शिष्य मुनि अनुकरण सागर महाराज का सोमवार को केसलोच सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुनि अनुकरण सागर महाराज और मुनि स्वयंभू सागर महाराज का पीछी परिवर्तन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि झोटवाड़ा दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका ब्रह्मचारी शुभम भैया के निर्देशन में किया गया। इस दौरान सर्व प्रथम चित्र अनावरण, दीप प्रवज्जलन और मंगलाचरण सम्पन्न हुए।
इसके उपरांत मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किये गए और श्रद्धा-भक्ति के साथ गुरु पूजन किया गया और अंत मे पीछी परिवर्तन की क्रिया विधि सम्पन्न हुई। इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र में मुनि अनुकरण सागर महाराज ने केसलोच सम्पन्न किये, जिसके लिए प्रत्येक दिगम्बर जैन साधु ना कोई उस्तरा इस्तेमाल करते है ना कोई ब्लेड का इस्तेमाल करते है। सभी जैन साधु अपने हाथों से अपने एक-एक केस का लोचन करते है।