News from - Jitendra Naag
जयपुर। कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, जयपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस साल भी कायस्थ गौरव अमर गायक स्व.मुकेश चंद माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर स्वराजंली के रूप में श्रद्वाजंली कार्यक्रम रविवार, 28 अगस्त को बिडला आडिटोरियम, स्टेच्यू सर्किल, जयपुर में आयोजित किया जायेगा ।
(स्व.मुकेश चंद माथुर) |
संस्थान के सांस्कृतिक सचिव जितेन्द्र नाग ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2006 से लगातार विगत 16 साल से समाज बंधुओं एवं भामाशाहों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी सांस्कृतिक सचिव जितेन्द्र नाग से मोबाइल नम्बर 99288 99244 पर प्राप्त की जा सकती है ।