News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष पहल पर देश की आजादी के 75वें वर्ष के अंतर्गत स्वतंत्रता एवं हर घर तिरंगा, आजादी के अमृत महोत्सव के शुभअवसर पर लोकगायक अरुण सिंह अनाड़ी और देश भक्ति बिरहा लोक गायक अशोक लाल यादव की जबरदस्त प्रस्तुति की शुरुआत सिधारी राहुल प्रेक्षागृह में निरुपमा तिवारी एवं प्रिया के सरस्वती वंदना के साथ, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र और जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन और सूचना अधिकारी अशोक कुमार के सहयोग से उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के कार्यक्रम समन्यवक एवं संचालक अरविंद चित्रांश के आयोजन में कलाकारों की प्रस्तुति संपन्न हुई. अमृत महोत्सव कार्यक्रम में चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, समाजसेवी आलोक सिंह, अशोक यादव, अध्यापक संतोष सिंह,धर्मेंद्र कुमार, गायक किशन श्रीवास्त आदि लोगों के साथ स्कूल के बच्चों और अध्यापक लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। बताते चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रतिदिन (11-15 अगस्त 2022 तक) 2 जबरदस्त कलाकारों का गायन और नाटकों की प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें 12 अगस्त को गायक अंजनी मिश्रा और प्रयागराज से जबरदस्त नाटक "काकोरी और गांधी" की प्रस्तुति रितिका अवस्थी द्वारा होगी,यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम एवं अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी के सराहनीय प्रयास से हो रहा है. कृपया समय पर सिधारी राहुल प्रेक्षागृह में उपस्थित होकर प्रतिदिन हर घर तिरंगा, आजादी का अमृत महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें.