नई दिल्ली। राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक विधान परिषद क्षेत्र से मनोज सक्सेना (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा) को भाजपा प्रत्याशी बनाये। इसका राष्ट्रवादी विकास पार्टी पूर्ण समर्थन करेगी तथा तन, मन,धन से प्रतेयक कायस्थ समाज के लोग देश से चुनाव लड़ाने पहुचेंगे। हम भाजपा से टिकट मांग रहे है, लगभग एक लाख कायस्थ मतदाता इस क्षेत्र में है.
(डॉ अनूप श्रीवास्तव) |
डॉ अनूप श्रीवास्तव ने कहा कृपया अपने स्तर से सभी कायस्थ बन्धु मनोज सक्सेना को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने में मदद करें। जिस स्तर पर आपकी पहचान हो भाजपा हाई कमान तक इस बात को रखें तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को पहुँचाये। कायस्थों के गिरते हुए राजनैतिक स्तर को उठाना है बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूँ, मुरादाबाद, रामपुर सम्भल अमरोहा बिजनोर 9 जनपद इस क्षेत्र में आते हैं.
यह सब कायस्थ बाहुबल क्षेत्र हैं अगर इस जगह भी भाजपा कायस्थ प्रत्याशी नही लड़ाएगी तो फिर कहा लड़ाएगी ? मनोज सक्सेना का कायस्थ समाज के लिए संघर्ष काफी है. ऐसे MLC की जरूरत है हम 95% वोट भाजपा को दे रहे है लेकिन हमें उतनी हिस्सेदारी नही मिल रही है. 2023 मार्च में चुनाव है लेकिन टिकट अभी होना है. समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सभी कायस्थ बंधुओं से निवेदन है कि इस संदेश (मैसेज) को प्रत्येक कायस्थ संगठनों व कायस्थबन्धु तक पहुँचाने में मदद करें। जिससे मनोज सक्सेना को भाजपा प्रत्याशी बनाया जा सके.