अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया शिक्षकों का सम्मान

News from - Arun ku.Saxena

     शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर द्वारा एल बी एस स्कूल, प्रताप नगर में आयोजित कार्यक्रम में 40 शिक्षकों का सम्मान किया गया

     जयपुर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर के अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बताया की इस वर्ष जयपुर जिले के चार शिक्षकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से तथा 36 शिक्षकों को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 

     प्रख्यात शिक्षाविद एल सी भारतीय को स्वर्गीय श्रीमती रामदुलारी सक्सेना की स्मृति में, श्रीमती सुमित्रा माथुर को स्वर्गीय शिक्षाविद कैलाश चंद्र सक्सेना की स्मृति में, अरविंद कुमार श्रीवास्तव व श्रीमती नीलिमा नाग को स्वर्गीय श्रीमती कुसुम जौहरी पत्नी नरेन्द्र जोहरी की स्मृति में शिक्षा रत्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। 

     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान अकाउंट सर्विसेज के रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर मनोज कुमार व विशिष्ट अतिथि राजस्थान होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक नाग व विशिष्ट अतिथि एल बी एस स्कूल के संस्थापक जगदीश बेदिल ने गुरु के समाज में योगदान व व्यक्ति के विकास में गुरुओं के योगदान पर प्रकाश डाला। 

     प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र ने सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रवि माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती दीपा माथुर, युवा जिला अध्यक्ष संकेत श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अमित कुलश्रेष्ठ, नरेंद्र चंद्र जौहरी, सत्य प्रकाश माथुर, अवध बिहारी माथुर, देवेंद्र सक्सेना मधुकर, हरीश चंद्र माथुर, एस के श्रीवास्तव, अनिल भटनागर, आशीष बेदिल, राजेश सक्सेना, आशीष कुलश्रेष्ठ, हृदेश प्रधान आदि समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। 

     कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति माथुर के द्वारा किया गया।