आयुष नर्सेज़ ने मुख्य सचिव और आयुर्वेद सचिव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन

News from - राजस्थान आयुष नर्सेज़ कार्यालय 

 अगर 15 दिवस में नहीं हुआ सभी माँगों का समाधान तो आगामी 6 अक्तूबर से शुरू होगा आनिश्चित क़ालीन महापड़ाव 

     जयपुर। आज राजस्थान आयुष नर्सेज़ संयुक्त महासंघ के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट और संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया के नेतृत्व में आयुष नर्सेज़ के शिष्ट मण्डल ने आयुर्वेद सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव और राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा से की मुलाक़ात। 

     मुलाक़ात के साथ ही उन्हें नर्सेज़ की भावनाओं से अवगत करते हुए दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की अब नर्सेज़ किसी भी वादे या आश्वासन से टलने वाले नहीं है। अगर सरकार और विभाग द्वारा आगामी 15 दिवस में हमारी माँगों को पूर्ण नहीं किया तो आगामी 6अक्तूबर को जयपुर की धरती पर महापड़ाव डाल कर प्रदेशव्यापि आंदोलन प्रारम्भ करेगा। जो तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं करती ।

      इस आशय का लिखित ज्ञापन मुख्य सचिव महोदया और शासन सचिव आयुर्वेद को सौंपा गया। इस अवसर पर आयुष नर्सेज़ की तरफ़ से मोहन यदुवंशी, उदयसिंह राघव, धर्मेन्द्र शर्मा और रतन प्रजापति उपस्थित रहे।