News from - Pappu lal keer
जिन लोगों को Rs.2 किलो गेहूं नहीं मिलते हैं उनको Rs.850 प्रीमियम देकर नजदीकी ईमित्र पर जाकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना करवाने के लिए प्रेरित किया - देवीलाल भील (पिपली अहिरान)
राजसमंद. आज पीपली अहिरान, भील बस्ती में पेबलेट वितरण किये व घर-घर में जाकर प्रचार प्रचार किया गया और लोगों, महिलाओं को, पुरुषों को, युवाओं को जानकारी दी गई. वहां 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा की जानकारी दी गई. वहां अधिक से अधिक बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया गया और जिसको Rs.2 किलो गेहूं नहीं मिलता है, वह नजदीकी मित्र पर जाकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाने के लिए कहा गया.
जिसमें परिवार को प्रतिवर्ष लाख रूपये 10,00,000 का चिकित्सा बीमा मिलेगा. साथी Rs.850 प्रीमियम से नजदीकी मित्र केंद्र रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया. इसमें Rs.5,00,000 का दुर्घटना बीमा भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा. वह Rs.10,00,000 का स्वास्थ्य बीमा जिसमें बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज निशुल्क होगा. आशा सहयोगिनी जमीला बानु ने घर-घर जाकर प्रचार प्रचार किया.लोगों को समझाया, आशा सहयोगिनी जमीला बानु व साथ मे सर्व समाज हितेषी सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील कल 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक परिवार को बीमा करवाने जोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए, स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे बताते हुए, उस दौरान मौजूद लोगों में सर्व समाज हितेषी सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील, जगदीश भील, रमेश भील, भवर भील, किशन भील, शंभू भाट और भी युवा साथी थे!