7 दिनों से लापता निधि जैन का अब तक कोई सुराग नही

News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

 जैन समाज मे रोष, मुख्यमंत्री से की तत्काल कार्यवाही की मांग

     जयपुर। टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी मुकेश जैन झंडा की पुत्री निधि जैन पिछले 7 दिनों से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टोडारायसिंह के स्थानीय पुलिस थाने देकर एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है किंतु अब तक निधि जैन का कोई सुराग नही लग पाया है। जिसको लेकर जैन समाज मे भारी रोष देखने को मिल रहा है और पुलिस प्रशासन कि कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए है. 

      अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ ने कहा कि " टोडारायसिंह थाने ने केवल खानापूर्ति करते हुए मात्र गुमशुदगी पर एफआईआर दर्ज की है इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को बिल्कुल भी नही समझा रही है और ना ही परिवार की पीड़ाओं को समझकर कार्यवाही को अंजाम दे रहे है। " बुधवार को निधि जैन मामले की तत्काल जांच करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैन युवा एकता संघ द्वारा पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है, गुरुवार को संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर इस संदर्भ में ज्ञापन भी सोपेंगे।
     अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि निधि जैन 23 नवम्बर 2022 से लापता है. वह उस दिन कॉलेज पढ़ने गई थी. उसके बाद से आज तक वह घर नही लौटी है और ना ही स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है। सात दिनों बाद भी कोई सुराग ना लगने पर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कार्यवाही के लिए गुहार लगाई गई। इसके अतिरिक्त टोडारायसिंह में भी सर्व समाज द्वारा प्रातः 11.30 बजे से माणक चौक से स्टेट बैंक होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्ग निकाला गया एवं उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौपा गया।