डॉ. दिनेश शर्मा को गोल्ड व सिल्वर मैडल मिले

 राजस्थान राज्य मास्टर्स एथेलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न  

     जयपुर. मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ग्राउंड पर 25 दिसंबर रविवार को प्रातः 7 बजे से एक दिवसीय राजस्थान एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


     एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जी. एल. शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से लगभग 400 पुरुष महिला राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय मास्टर्स ने भाग लिया. सचिव लक्ष्मी स्वामी ने बताया की इस प्रतियोगिता में 30 से 100 वर्ष आयु तक के विभिन्न वर्गों में कई इवेंट्स हुए.

     इसमें 40-45 आयु वर्ग में डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने ट्रिपल जम्प में गोल्ड व लॉन्ग जम्प में सिल्वर मैडल प्राप्त किया. चयनित राजस्थान राज्य मास्टर्स एथेलेटिक्स टीम 14 से 18 फरवरी 2023 को कलकत्ता में आयोजित होने वाली 43 वीं राष्ट्रिय मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे.