News From - UOT
जयपुर। आज (23 जनवरी 2023 सोमवार) रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेकनोलॉजी, सीतापुरा जयपुर और टेस्का टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर के बीच MOU साइन किया गया ।
टेस्का टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड, दुनिया की अग्रणी ISO प्रमाणित निर्माता और टेस्ट, मापने और तकनीकी शिक्षा उपकरण के निर्यातक हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, नई दिल्ली, भारत के सदस्य हैं. जिसकी दुनिया भर में 85+ से अधिक देशों में बिक्री होती है। टेस्का एक एक्सपोर्ट हाउस है, जिसकी स्थापना दिसंबर 2009 में जयपुर में स्थापित, पंजीकृत और कॉर्पोरेट कार्यालय दोनों के साथ हुई थी।
दोनों संस्थाओं के मध्य पारस्परिक स्वीकृति से कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद शर्मा, इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष ई. सुनील महापात्र, मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार बैरवा तथा कंपनी के एच आर मैनेजर मि. अजय सिंह राठौड़, सेल्स एक्जीक्यूटिव साक्षी जैन की उपस्थिति में, दोनों संस्थानों के बीच प्लेसमेंट, ट्रेनिंग तथा नॉलेज शेयर करने और छात्रों के विकास को लेकर एग्रीमेंट हुआ।