दीपशिखा एवं UOT में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का आयोजन

News from - UOT 

दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में गणतंत्र दिवस समारोह एवं बसंत पंचमी का आयोजन

     जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान के सभी कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह एवं बसंत पंचमी महोत्सव गुरुवार, 26 जनवरी  को हर्षोल्लास से मनाया गया। 

इस अवसर पर  झंडारोहण  के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा गायन, निबंध एवं कविता पाठ प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।  कुलपति डॉ वी .एन. प्रधान ने कहा कि अनुशासन व नियमावली का पालन करके ही विद्यार्थी अपना व देश का विकास कर सकते हैं। 

     इस अवसर पर संस्था के चेयर पर्सन प्रेम सुराणा ने विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की तथा वाइस चेयरपर्सन डॉ अंशु सुराणा ने नवनिर्मित प्रयोगशालाओं, मशीन भवन के निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनूप शर्मा, परीक्षा नियंत्रक कमल किशोर जांगिड़, डीन रिसर्च डॉक्टर रोहित सारस्वत  सभी महाविध्यालायों  के प्रधानाचार्यों, दीपशिखा कॉलेज  की निदेशक डॉ रीटा बिष्ट आदि सभी ने देश प्रेम का उद्बोधन दिया। 

     माँ सरस्वती की आराधना की एवं गीतों एवं कविताओं के उद्बोधन से ज्ञान एवं देशभक्ती की रसधारा से सभी को प्रफुल्लित कर दिया। अंत में कुलसचिव डॉ अनूप शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर एवं मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।