प्रतिभावान छात्र की स्कूल फीस भामाशाह के सहयोग से जमा कराई

 News from - Arun k. Saxena

अभाकाम छात्रवृत्ति योजना द्वारा स्कूल फीस जमा

     जयपुर.अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छात्रवृत्ति भामाशाह योजना के तहत आज एलबीएस स्कूल, सेक्टर-5, प्रताप नगर सांगानेर में प्रतिभावान छात्र की Rs.27,600 की स्कूल फीस भामाशाह के सहयोग से जमा कराई गई। 

     अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर के अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बताया कि छात्र की आधी फीस भामाशाह डॉ अंजू सक्सेना द्वारा व आधी फीस स्कूल प्रबंधक भामाशाह जगदीश"बेदिल" द्वारा दी गई। इसके लिए अमित कुलश्रेष्ठ व आशीष कुलश्रेष्ठ का पूर्ण सहयोग रहा। 

     महासचिव रवि माथुर ने बताया कि 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती के अवसर पर भामाशाह छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत समाज के भामाशाह के सहयोग से कई चित्रांश छात्रों की स्कूल फीस, प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस व पठन सामग्री प्रदान की गई है।

    कार्यक्रम में भामाशाह डॉ अंजू सक्सेना, भामाशाह अमित कुलश्रेष्ठ व भामाशाह आशीष बेदिल को समाज की तरफ से आभार प्रकट किया गया।

भामाशाह छात्रवृत्ति योजना से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें :-

अरुण सक्सेना-8949718092

रवि माथुर- 9983303405