News from - जितेंद्र नाग (मीडिया प्रभारी)
नलिनी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन
जयपुर। आज (मंगलवार दिनांक 28 फरवरी 2023) से 6 मार्च 2023 तक मनाया जाने की शुरुआत की गई। नलिनी फाउंडेशन की सचिव निकिता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत संस्था के अध्यक्ष शिहान राधे गोविंद माथुर द्वारा मीरा गर्ल्स कॉलेज में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की तीन दिवसीय ट्रेनिंग सेशन देकर किया गया।
जिसमें 50 बालिकाओं को 5 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान राधे गोविंद माथुर और उनके शिष्य शेंशुई निशिकांत ने आत्मरक्षा के लिए प्रक्टिकल आधार पर बेसिक ट्रेनिंग दी और बालिकाओं का मानसिक ताकत और आत्मसुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर मनोबल बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में मीरा गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मेडम डा. चौहान व शिक्षिकाएं, नलिनी फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुनील ब्योत्रा , मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग, विभूति सिंह और शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहे।