स्ट्रेस मैनेजमेंट पर विशेष सत्र का आयोजन

 News from - UOT

 ध्यान योगी आचार्य अरविंद मुनि जी  ने बताया तनाव मुक्ति ध्यान का महत्व

     जयपुर. दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान से मानसरोवर स्थित ऑडिटोरियम में ध्यान योगी आचार्य अरविंद मुनि द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया।


     इस सेमिनार में संस्थान की समस्त फैकेल्टीस एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्र संत जैन गुरु जी तीर्थ नियोजक ध्यान योगी आचार्य अरविंद मुनि भारत के विभिन्न प्रांतों की 50,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं। स्ट्रेस मैनेजमेंट का शिविर का कोई चार्ज नहीं लेते हैं।

     उन्होंने बताया तनाव मुक्ति ध्यान से कैसे हो यह हमारा मुख्य विषय है। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आई सी आई बी  राजस्थान के सह संयोजक राजेश कोठारी एवं वरिष्ठ संपादक डॉ वी. बी .जैन उपस्थित थे। संस्थान के चेयरपर्सन प्रेम सुराना ने बताया की आचार्य जी के बताये नियमो का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन के तनावों को दूर करके एक सफल जीवन जी सकता है।

     यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना ने बताया की आचार्य जी ने अपने बहुमूल्य ज्ञान द्वारा एक तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी व जीवन में ठहाके लगाकर हंसने का महत्व बताया।  यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ वी. एन. प्रधान ने बताया जब आदमी को तनाव नहीं होगा तो वह नशा भी नहीं करेगा। बहुत से लोगों की आदत टेंशन में होने की वजह से नशा करते हैं।

     आज के युग की प्रमुख समस्या है तनाव, शुगर, मोटापा और नशा। इनको दूर करने के लिए यह शिविर बहुत ही सफल रहे हैं। सेमिनार का सफल संयोजन डायरेक्टर डॉ रीता बिष्ट, दीपशिखा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रीनू लुल्ला ने किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अपर्णा सोनी द्वारा दिया गया।