श्री चित्रगुप्त नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2023 का समापन

News From - Jitendra Naag

श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के द्वारा श्री चित्रगुप्त नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2023 का समापन 

      जयपुर। फाइनल मैच इडेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम, जयसिंहपुरा, भांकरोटा में रविवार 9 अप्रेल, 2023 की शाम 7 बजे से चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम और श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर टीम के बीच खेला गया। श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर टीम के कप्तान अमित माथुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 10 विकेट खो कर 139 रन बनाये। 

     इसमें रिषभ माथुर ने 5 चौकौ के साथ 36 गेंदों पर 37 रन, कप्तान अमित माथुर ने 6 चौकौं के साथ 16 गेंदों पर 27 रन, अंकित माथुर ने 3 चौकौ के साथ 24 गेंदों पर 22 रन और मोहित सक्सेना ने नाबाद रहते हुए 1 चौका व 1 छक्के के साथ 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। 

(टूर्नामेंट की विजेता चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम ट्रॉफी और चेक के साथ)
     जिसका आसानी से पीछा करते हुए चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम ने 2 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। कप्तान मनीष माथुर ने 6 चौकौ और 1 छक्के के साथ 47 गेंदों पर 44 रन और मुदित माथुर ने नाबाद रहते हुए 5 चौकौ और 1 छक्के के साथ 55 गेंदों पर 58  रन बना मैच को अपनी तरफ़ कर लिया। 
(उप विजेता टीम)
     इस प्रकार चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम ने 8 विकेट से विजय प्राप्त कर मैच को अपने नाम कर लिया और साथ ही श्री चित्रगुप्त नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2023 की विजेता टीम बनी। चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम के कप्तान मनीष माथुर को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर ने ट्रॉफी प्रदान की। 
(पदाधिकारी गण)
     श्री चित्रगुप्त नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2023 के विजेता चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम को घोषित किया गया। जिसको श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर 'हेलक्या ' और क्लब के महासचिव राधामोहन माथुर द्वारा शानदार विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई और विजेता टीम को आरका सॉफ्टवेयर के चेयरमैन श्री हरिमोहन माथुर द्वारा Rs. 11000/- का चेक प्रदान किया गया। 

     श्री चित्रगुप्त नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2023 के उप - विजेता श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर टीम को घोषित किया गया। जिसको श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर 'हेलक्या ' और क्लब के महासचिव राधामोहन माथुर द्वारा रनर ट्रॉफी प्रदान की गई और विजेता टीम को आरका सॉफ्टवेयर के चेयरमैन श्री हरिमोहन माथुर के साथ डाइरेक्टर राहुल माथुर व उर्वशी माथुर द्वारा Rs.5100/- का चेक प्रदान कर उत्साहित किया। 

     इस टूर्नामेंट के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के कप्तान मनीष माथुर रहे। मनीष को श्री चित्रगुप्त क्लब के संरक्षक एम. बी. माथुर ने मोमेंटो दिया और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (पंजी) के पदाधिकारी महेंद्र माथुर और दिनेश माथुर द्वारा Rs.1100/- का पारितोषिक प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट बेट्समेन चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम के मुदित माथुर रहे जिनको श्री चित्रगुप्त क्लब के महासचिव राधा मोहन माथुर ने मोमेंटो दिया और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (पंजी) के पदाधिकारी  द्वारा Rs.501/- का पारितोषिक प्रदान किया गया। 

     टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर टीम के मोहित सक्सेना रहे जिनको श्री चित्रगुप्त क्लब के संरक्षक एडवोकेट गोपीमोहन माथुर ने मोमेंटो दिया और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (पंजी) के पदाधिकारी द्वारा Rs.501/- का पारितोषिक प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम के यश माथुर रहे जिनको श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर ने मोमेंटो दिया और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (पंजी) के पदाधिकारी  द्वारा Rs.501/- का पारितोषिक प्रदान किया गया। 

     विजेता और उप विजेता टीम के सभी खिलाडियों और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सहयोगी  प्रायोजकों आर्का सॉफ्टवेयर, इंडियन ब्रेड व करिज, द इमेज आर्किटेक्ट, नलिनी फाउंडेशन, RSM ट्रस्ट, नितेन्द्र माथुर, सुमुखा पी आर, कार्तिक सिन्हा, अविनाश सिन्हा को श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के पदाधिकारिओं द्वारा मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


     इस टूर्नामेंट में क्लब के पदाधिकारीगण धर्मेंद्र माथुर, शरद नारायण माथुर, नन्द बिहारी माथुर, राकेश दत्त, जितेंद्र नाग, प्रवीण माथुर, नवीन माथुर, समाज़ की विभिन्न संस्थाओं श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर, आर.पी. माथुर, गोपाल माथुर, कायस्थ हितकारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र सक्सेना 'मधुकर', सचिव एडवोकेट गोपीमोहन माथुर, लाडली शरण माथुर, 

     शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल मेमोरियल समिति के सचिव मुकेश दत्त माथुर, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (पंजी) के महेंद्र माथुर और दिनेश माथुर, श्री चित्रगुप्त ट्रस्ट के वीरेंद्र कुमार माथुर, कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान के नितेन्द्र माथुर, जयदीप माथुर आदि पदाधिकारी व प्रबुद्धगण राजेश राजोरिया, दिनेश माथुर व दर्शक भी उपस्थित रहे।  


     जितेंद्र नाग द्वारा पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन सफलता पूर्वक किया गया। अंत में क्लब के महासचिव राधा मोहन माथुर ने समस्त सह-आयोजकों, प्रायोजकों, समाज़ की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण, गणमाननीय प्रबुद्ध जन और भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया।