उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम की घोषणा 13 मई को हुई, जिसमें बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम सीट के अध्यक्ष पद पर अपना परचम लहराया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की वेबसाइट के अनुसार, नगर निगम मेयर के लिए 17 सीटों पर और 1420 पार्षदों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं।
(फोटो : यूपी निकाय चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाते वार्ड के सभासद) |
नगर पालिका परिषदों में सबसे आखिरी में मैनपुरी का परिणाम रविवार दोपहर घोषित किया गया। जहां बीजेपी की उम्मीदवार संगीता गुप्ता ने 27912 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (SP) की सुमन को पराजित किया, सुमन को 22685 मत मिले।
प्रदेश में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला बिलारी नगर पालिका में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच रहा। जिसमें आखिर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रघुराज ने लगभग 500 वोटों से जीत हासिल करी। गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव बीजेपी के लिए आगामी लोकसभा इलेक्शन में जाने के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें बीजेपी ने मजबूत विजय हासिल करी है।