News from - Jitendra Naag
जयपुर. जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित नलिनी फाउंडेशन - एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर के द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में 6000 लोगों को मीठा और ठंडा शरबत ( *मिल्क रोज़ *) का वितरण फ़ाउंडेशन कार्यालय के बाहर संस्था के संस्थापक शिहान राधे गोविन्द माथुर एवं टीम द्वारा वितरण किया गया।
इस भयंकर गर्मी और तपते दिन के समय सभी राहगीरों ने ठंडे ठंडे मिल्क रोज़ का भरपूर आनंद लिया ।
फाउंडेशन के संस्थापक राधे गोविंद माथुर ने भी लोगों को समझाया कि इस मौसम में लू लगना, निर्जलीकरण, त्वचा ज्वलन व टेनिंग आदि से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण और लाभकारी जानकारी भी दी .इस कार्यक्रम में झालाना के पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनिवाल, महेश सैनी पार्षद वार्ड 148, संस्था सचिव निकिता शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील ब्योत्रा, मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग, शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार तथा संस्था के 60 वॉलिंटियर्स, समाज बंधु राजेश हेलक्या , एम. बी. माथुर, नंद बिहारी माथुर, जितेन्द्र नाग एवं अन्य बंधुओ ने उपस्थित होकर सेवा कार्य में उपस्थित होकर शरबत का आनंद लिया और योगदान किया।
यह कार्य संस्था के सभी वॉलिंटियर्स के सहयोग से पूर्ण हो पाया, जिसके लिए संस्था सभी वॉलिंटियर्स व अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करती है।