News from - Jitendra Naag
जयपुर. भव्या फाउंडेशन, जयपुर द्वारा रविवार 30 जुलाई को जयपुर में ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 और अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन का आयोजन जयपुर के जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के कालिंदी ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार पवन कपूर, दीप प्रज्वलन केटीसी ग्रुप के डायरेक्टर राज खान, उद्घाटनकर्ता जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अति विशिष्ट अतिथि वीणा राव मुंबई, आदित्य राय जयपुर, डॉक्टर अशोक नारायण माथुर जयपुर और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अलका भार्गव, डॉ. आनंद सिंह, जितेंद्र नाग, नितेश जेठवा, डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद माथुर, कुलदीप माथुर, डॉक्टर राजपाल, प्रदीप कृष्णिया, जयप्रकाश भटनागर, बृजमोहन शर्मा रहेंगे. कार्यक्रम का मंच संचालन आरजे सपना करेंगी.
भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित, निशक्तजन और ऑटिज्म वारियर्स बच्चों को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पुस्तक लोकार्पण और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा.