News from - UOT
जयपुर . यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग के डिप्लोमा इन फार्मेसी के कनिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. वी. एन. प्रधान ने अध्ययन पूर्ण कर विश्वविद्यालय से प्रस्थान करने वाले छात्रों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा यह भी कहा कि वे अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार सदैव जनहित कार्य, ईमानदारी और निष्ठा के साथ समर्पित भावना से करेंगे। जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा सीनियर्स एवं गुरुजनों के सम्मान में अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे नृत्य गीतसंगीत नाटक आदि अनेक कार्यक्रम द्वारा मनोरंजन किया गया । आयोजन में सभी संकायों के अध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एस. यादव, डॉ. महादेव सैनी, दौलत सिंह, सीताराम, उदय नारायण मिश्रा ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर प्रेम सुराणा व चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराण ने विद्यार्थियों को बधाई सन्देश दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनूप शर्मा, शोध अधिष्ठाता डॉ. रोहित सारास्वत, परीक्षा नियंत्रक कमल किशोर जांगिड व मुख्य अतिथि डॉ. ताराचन्द, प्रिंसीपल रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने भी विद्यार्थियों की भारतीय संस्कृति की परम्परा का अनुसरण करने पर धन्यवाद दिया ।