News from - UOT
रोजगार प्राप्ति पर खिले चेहरे
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवम रीजनल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान से सीतापुरा जयपुर में मंगलवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ प्रमोद शर्मा ने बताया इस प्लेसमेंट ड्राइव में महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर, जयपुर प्लांट के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया।
साक्षात्कार में विभिन्न महाविद्यालयो के पचास से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्था के विभाग अध्यक्ष सौरभ पाटनी ने बताया कि इसमें से इक्कीस विद्यार्थियों का चयन लर्न एंड अर्न प्रोग्राम के तहत किया गया।
कंपनी के उच्च अधिकारी विनोद सिन्हा ने विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। चयनित विद्यार्थी सोमवार से अपनी ट्रेनिंग आरंभ करेंगे। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराना ने प्लेसमेंट ड्राइव के प्रयासों को विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर देने वाला बताया।