News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा जयपुर कैंपस में दिनांक 08 अगस्त 2023 को विद्यार्थियों के तकनीकी विकास के लिए 15 दिवसीय प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का शुभारंभ ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया।
संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की कंप्यूटर कोर्स में सैधांतिक ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल का महत्व है। इसी प्रयोजन से यह ट्रेनिंग कराई जा रही है। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने रिसोर्स पर्सन डॉ. अमित कुमार का स्वागत किया।
दीपशिखा कला संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा ने बताया कि ये ट्रेनिंग 8 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगी, जिसमें कंप्यूटर भाषा ' पाइथॉन ' के फंडामेंटल विद्यार्थियों को सिखाए जाएंगे। समारोह में सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बेरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. मधुमय सेन, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी.सोनू सिंघल, इंजी.कुमारी अश्विनी मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन ध्वनि शर्मा ने किया।