News from - UOT
जयपुर . रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर कैंपस में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत, बजाज मोटर कंपनी की तरफ से छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियम से अवगत कराया ।प्रोफेशनल बाइकर्स ने बाइक स्टंट्स शो के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।
दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ.प्रेम सुराणा, संस्था के प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद शर्मा ने स्टंट्स व जागरूकता शो में शिरकत की। बी टेक फर्स्ट ईयर व सीनियर छात्रों ने सड़क सुरक्षा के गुर सीखे । कार्यक्रम में डॉ.धर्मेंद्र सक्सेना, डॉ.केदार नारायण बेरवा, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी. मधुमय सेन, इंजी.कुमारी अश्विनी ने व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की।