News from - Praveen k.Saxena
जयपुर। आज कल शहर में श्याम भजनों की बरसात हो रही है. शहर का वातावरण श्याममय हुआ है. भजन मंडलियां श्याम के गुण गान में व्यस्त हो रही हैं. सभी भक्त खाटू श्याम जी के जयकारे लगा रहे हैं. जगह जगह श्याम का सुन्दर सा दरबार सजा हुआ है.
ऐसा ही खाटू श्याम जी का दरबार वसुंधरा कॉलोनी में देखने को मिला। कल रविवार को "एक शाम सवारियां के नाम" आयोजित की गई। श्री श्याम भजन रस गंगा और श्री श्याम गोपाल मंडल समिति द्वारा आयोजन किया गया.
कल शाम को 6 PM से 11 PM तक अंकुर शर्मा के वसुंधरा कॉलोनी निवास पर श्रीमति शालिनी शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक शाम सवारियां के नाम आयोजन किया गया. सैंकड़ों की संख्या में भक्तजनो ने पहुंच कर श्याम भजनो का लाभ उठाया.