News from - UOT
जयपुर। जयपुर स्थित सीतापुरा के रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, के डी.फार्मा. अंतिम वर्ष के विधार्थियो का विदाई समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश चन्द मेघवाल (पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा) थे।
वी एन प्रधान (वाईस चांसलर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर), दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा तथा डायरेक्टर डॉ बिंदु शर्मा, डॉ रीता बिष्ट (बी.एड.प्रिंसिपल) ने विधार्थियो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल डॉ ताराचंद ने सभी विधार्थियो के यथोचित प्लेसमेंट करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधार्थियो ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमे कविता, रंगोली, सोलो व ग्रुप डांस शामिल थे। कॉलेज टॉपर विधार्थियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये एवं मिस्टर व मिस फेयरवेल ट्राफी दी गयी।