News from - UOT
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 अप्रैल 2024 को पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ।
संस्था के विभाग अध्यक्ष सौरभ पाटनी ने बताया कि साक्षात्कार में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक्मे समूह ( ACME ) जयपुर में 22 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के बाद अंतिम चयन DET पद के लिए किया गया ।
ये सभी विद्यार्थी आगामी होने वाले सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे । कंपनी के उच्च अधिकारी अनुराधा शर्मा एवम मो.आमिर ने विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
संस्था के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अंशु सुराणा ने चयनित स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए प्लेसमेंट ड्राइव को विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा सुअवसर बताया।