शत प्रतिशत मतदान हेतु मां दुर्गा की आरती और हवन पूजन

News from - ARVIND CHITRANSH 

 शत प्रतिशत मतदान हेतु रग्घुपुर ग्रामसभा में सुबह-सुबह मां दुर्गा की आरती और हवन पूजन

      रग्घुपुर। गोपालपुर विधानसभा के रग्घुपुर ग्रामसभा में प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश अपने पूरे परिवार और ग्राम वासियों के साथ सुबह ही शत् प्रतिशत मतदान हेतु  हवन पूजन, मां दुर्गा की आरती करने के बाद सामूहिक रूप से अपना मतदान किए। 

     जय चित्रांश आजमगढ़ और अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक अरविंद श्रीवास्तव 'चित्रांश' ने बताया कि देश हित और समाज हित में शत प्रतिशत मतदान के लिए ब्रह्माकुमारी कैलाशपति माताजी, प्रधान गीता पांडेय, सारिका श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, 

     ज्योति श्रीवास्तव, रिंकी श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, माही चित्रांश, चंदा पांडेय, रितेश पांडेय, पंडिताइन चाची कैलाशी देवी, सरिता पांडेय, सुष्मिता पांडेय, अंशिका चित्रांश, इलेश श्रीवास्तव आदि लोग सामूहिक रूप से रग्घुपुर मां दुर्गा की आरती और हवन पूजन किये।