राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्युत निगम में स्थानांतरण नीति बनाने एवम् अन्य मांगो पर बैठक

News from - Mukut Bihari

 बिजली विभाग

     जयपुर। कल दिनांक 8 मई 2024 को राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्युत निगम में स्थानांतरण नीति बनाने एवम् अन्य मांगो पर दोपहर 3:00 बजे विद्युत भवन में बैठक आयोजित की गई। विद्युत निगम प्रशासन  की और से मुख्य कार्मिक अधिकारी डिस्कॉम एस.एन. नाथावत,  राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम मुख्य कार्मिक अधिकारी आलोक और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम से जे डी पी अहरी मौजूद रहे।

इस बैठक में दस यूनियनों  के प्रतिनिधि मंडल सामिल हुए

     राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एशोशियसन की तरफ से प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहम्मद आरिफ, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा और प्रदेश प्रचार मंत्री कैलाश सैनी ने तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलनशील मांगो को आयोजित बैठक में बिंदुवार रखा। जिसमें इंटर डिस्कॉम तबादला नीति बनाने, म्युचुअल ट्रांसफर हेतु और अन्य सभी मांगो पर अपने विचार रखे। 

     अन्य संगठन इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, पावर इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान से घनश्याम गुर्जर, प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ, राजस्थान राज्य विद्युत कर्मचारी फैडरेशन, राजस्थान बिजली वर्कर्स फेडरेशन, राजस्थान विद्युत कामगार एकता फेडरेशन, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन से मोहम्मद युसुफ कुरैशी, राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ,के पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने भी अपने विचार मांग पत्र रखे।

     राजस्थान राज्य विद्युत मंडल अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति संस्था जयपुर के पदाधिकारी को इस मीटिंग में नहीं बुलाने पर यूनियन के अध्यक्ष  युवराज आसीवाल ने मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग और सी.एम.डी को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।