News from - Ashok kumar
शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत जयपुर के झालाना डूंगरी में स्थित नलिनी फाउंडेशन ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस कार्यालय झालाना डूंगरी में आयोजित किया
जयपुर। आज इस कार्यक्रम का प्रारंभ जयपुर नगर निगम ग्रेटर के अतिक्रमण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण नूनीवाल तथा सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के क्षेत्रीय अधिकारी भागीरथ मीणा ने विभिन्न पौधों का रोपण कर किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा विभिन्न फलदार पौधे तथा नीम, पीपल, बरगद, जामुन, सेहजना के लगभग 100 पौधों का पौधारोपण किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद शर्मा ने अवगत कराया कि संस्था गत कई वर्षों से पर्यावरण की महत्वता को देखते हुए जयपुर में विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर उनका रखरखाव कर रही है।
संस्था के सचिव प्रभात माथुर ने अवगत कराया कि सभी व्यक्ति अपने दिन की शुरुआत एक पौधा लगाकर करें तो ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष सुनील ब्योत्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था संयोजक डॉ नरेश दत्त माथुर, निकिता शर्मा, अशोक कुमार तथा सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के अधिकारी आर. पी.महेश्वरी तथा संस्था के 50 स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर पौधारोपण कार्यक्रम को संपन्न किया।