News from : Ummed Singh Shekhawat
झुंझुनू। बगड़ स्पोर्ट्स, जॉन एकेडमी के सानिध्य में अशोक नगर में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन में दो दिवसीय राजस्थान तांग ता रेफरी सेमिनार का आयोजन हुआ।
स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी डायरेक्टर राकेश सैनी और राजस्थान थांग ता संघ के टेक्निकल डायरेक्टर उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि 25 व 26 अगस्त, रविवार को सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विनोद शर्मा जनरल सेक्रेटरी तांग ता फेडरेशन ऑफ़ इंडिया थे।
विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह (अध्यक्ष, राजस्थान तांग ता संघ), सोनू वर्मा (मेंबर, तांग ता फेडरेशन ऑफ़ इंडिया), कोमल कवंर (सेक्रेट्री, राजस्थान तांग ता संग), गुजरात सेक्रेटरी तरुण निषाद अतिथियों ने सेमिनार का उद्घाटन मैच करवा शुरू किया।
उद्घाटन मैच अनुष्का सैनी व अंशु राठौर के बीच खेला गया। इस अवसर पर अजय सिंह, बृजराज सिंह, गुरुदयाल सैनी, अनिल बागोरिया, अजमेर से सुनील जेडिया, भरतपुर से विजीतपाल व जयपुर से गिरिराज सैनी, सीकर से आशुतोष कुमावत, चूरू से कविंद्र राठौर करौली से रिंकू गुर्जर, नागौर से सुनील सैनी, नीम का थाना से उमेश, पाली से किशन मेवाड़ा, बूंदी से जितेंद्र कुमावत, नागौर से रोहन टाक आदि कोच मौजूद रहे।