रोमांचक मुकाबलों के बीच रीजनल कॉलेज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन

News from - UOT 

     जयपुर: दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन, रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में पहुंची टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले, जिससे खेलप्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा।

     बॉयज वॉलीबॉल स्पर्धा में एसकेआईटी कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता जबकि गर्ल्स वॉलीबॉल स्पर्धा में भी एसकेआईटी की टीम ने अपनी जीत का परचम लहराया। उपविजेता के रूप में बॉयज की टीम आर्या कॉलेज और गर्ल्स की टीम पूर्णिमा कॉलेज रही। दोनों टीमों के शानदार खेल ने दर्शकों को प्रभावित किया। 

     समापन समारोह की मुख्य अतिथि एमएनआईटी, जयपुर की डॉ.ऋतु अग्रवाल थीं, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.शालिनी कुलश्रेष्ठ की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डॉ.राकेश दुबे और डॉ.एम.एम.अंसारी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया।

     दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर डॉ.अशोक सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। आयोजक सचिव डॉ.केदार नारायण बैरवा ने आरटीयू से आए पर्यवेक्षकों का बहुमान कर आभार प्रकट किया।

     दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन, डॉ. प्रेम सुराणा ने अपने संदेश में कहा, "यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यहां हुआ। हम भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी कई और टूर्नामेंट आयोजित करेंगे, ताकि हमारे छात्र खेल में भी अपनी पहचान बना सकें''।

     इस टूर्नामेंट में राजस्थान के विभिन्न प्रमुख कॉलेजों की 20 बॉयज और गर्ल्स टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एसकेआईटी, आनंद, आर्या, रीजनल कॉलेज, अपेक्स, जेईसीआरसी, आरटीयू कोटा, एमएलवीटी भीलवाड़ा, पूर्णिमा पीसीई, पीआईईटी, जीईसी जयपुर, बालाजी और कंप्यूकम कॉलेज शामिल थे। सभी टीमों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेला और टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।

     समापन समारोह में विभिन्न कॉलेजों की टीमों के कोच, रीजनल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्राचार्यगण और समाजसेवी राजकुमार कुमावत भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

     इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसमें खेल और अनुशासन का शानदार उदाहरण पेश किया गया। वाईसचेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने आने वाले समय में और भी रोमांचक प्रतियोगिताओं की उम्मीद जगाई गई है।