News from - UOT
हिंदी दिवस समारोह : दीपशिखा कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, मानसरोवर में “काव्य मंजरी” कविता पाठ का भव्य आयोजन
जयपुर। दीपशिखा कॉलेज, मानसरोवर में हिंदी दिवस के अवसर पर “काव्य मंजरी” नामक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व प्राचार्या डॉ. रीटा बिष्ट ने किया, जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की महत्ता पर जोर देते हुए कविताओं, निबंधों और भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष अनीला शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा और राष्ट्रीय एकता में इसके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्रों को हिंदी में लेखन और वाचन कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर “काव्य मंजरी” कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भाग लेकर अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी की सुंदरता और उसके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कॉलेज के अध्यक्ष प्रेम सुराना और उपाध्यक्ष डॉ. अंशु सुराना ने हिंदी दिवस पर अपने संदेशों के माध्यम से विद्यार्थियों को मातृभाषा हिंदी के प्रति समर्पण की भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने हिंदी के संवर्धन और प्रचार-प्रसार में छात्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण ब ताया।
कार्यक्रम के अंत में, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, के रजिस्ट्रार डॉ अनूप शर्मा एवम प्राचार्या डॉ. रीटा बिष्ट ने छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और पहचान का आधार है। उन्होंने छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गौरव बनाए रखने की अपील की।
इस कार्यक्रम ने हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति गहरी समझ और सम्मान उत्पन्न किया, जिससे विद्यार्थियों में भाषा के प्रति नया उत्साह जागृत हुआ।