News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
विशेष शिक्षा विभाग की अनूठी प्रस्तुतियों ने बांधा समां"
जयपुर। फतहपुरा रोड वाटिका स्थित प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भारतीय पुनर्वास परिषद के विशेष शिक्षा विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को समर्पित कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी छात्र और छात्र अध्यापिकाओं ने विशेष भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट डॉक्टर राजीव, रजिस्ट्रार डॉक्टर अनूप शर्मा, एकेडमिक अधिष्ठाता डॉक्टर भुवन चंद्र, सहअकादमिक अधिष्ठाता डॉक्टर संजय सिंह, उप रजिस्ट्रार डॉक्टर नरेश अरोड़ा, शोध विभाग के अधिष्ठाता डॉक्टर रोहित सारस्वत और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कमल जांगिड़ उपस्थित थे।
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने संदेश दिया, "शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उनका योगदान समाज और राष्ट्र के लिए अमूल्य है।" उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने गुरुओं का सम्मान करते रहें।
शिक्षक दिवस समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं ने कई मनोरंजक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की एक विशेष झलक सभी शिक्षकों का रैंप वॉक था, जिसमें विशेष शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता डॉक्टर वंदना सिंह ठाकुर, डायरेक्टर डी. एल. पारीक, सहायक अध्यापक सीमा चौधरी, हसानुद्दीन खान और सुश्री गीता रानी ने भाग लिया और अपनी अद्वितीय प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया।
इस आयोजन के साथ-साथ फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अपने आशीर्वचन दिए और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. वंदना सिंह ठाकुर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।